Business Roundup: बाजार धड़ाम, फॉरेक्स रिजर्व कम हुआ और दवाओं पर भी ट्रंप टैरिफ, पढ़ें कारोबार की अहम खबरें

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई।यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बड़े टैरिफ की घोषणा के बाद आई।उन्होंने कहा कि दवाइयों पर 100 फीसदी, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50 फीसदी, फर्नीचर पर 30 फीसदी और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी आयात कर लगाया जाएगा। इस बीचअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 88.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 19 सिंतबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर रह गया।आइए बिजनेस राउंडअप में इन खबरों पर विस्तार से एक नजर डालें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Business Roundup: बाजार धड़ाम, फॉरेक्स रिजर्व कम हुआ और दवाओं पर भी ट्रंप टैरिफ, पढ़ें कारोबार की अहम खबरें #BusinessDiary #National #BusinessRoundup #SubahSamachar