Mandi News: धनतेरस पर चमका कारोबार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में मची धूम
मंडी। धनतेरस के पर्व पर जिलेभर में बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी। शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस बार धनतेरस पर कारोबार खूब चमका। जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। सोने के दाम बढ़ने के बावजूद स्वर्णकारों की दुकानों में भारी भीड़ रही जबकि ऑटाेमोबाइल सेक्टर में जीएसटी बचत उत्सव का प्रभाव देखने को मिला। एडवांस बुकिंग पर वाहन उपभोक्ता को डिलीवर किए गए।धनतेरस को शुभ मानते हुए लोगों ने दिनभर जमकर खरीदारी की। बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्वर्ण और रियल एस्टेट सेक्टर में बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला। सोना और चांदी खरीदने वालों की भीड़ ने ज्वेलरी की दुकानों पर लंबी कतारें लगा दीं। लोगों ने देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सोने के सिक्कों, चांदी के बर्तन और आभूषण खरीदे। सराफा कारोबारियों के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में करीब 25 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शहर के शोरूम में एडवांस बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को उनके वाहन सौंपे गए। सुबह से ही शोरूमों में वाहन डिलीवरी का सिलसिला चलता रहा। कार और टू-व्हीलर शोरूमों में ग्राहक पूजा-अर्चना के बाद नई गाड़ियों को घर ले गए। ऑटो डीलरों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बिक्री अधिक रही।धनतेरस पर गृहणियों ने भी पारंपरिक रूप से तांबे, स्टील और पीतल के बर्तन खरीदे। शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही और दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फोन की बिक्री में तेजी रही। त्योहारी सीजन में कारोबार की रफ्तार ने व्यापारियों के मन में नई उम्मीदें जगा दी हैं। दीपावली तक यह रौनक और बढ़ेगी।वाहन लेने को दिखा उत्साहसंत ऑटोवेज फॉक्स वैगन के जनरल मैनेजर विवेक सैनी ने बताया कि हिमाचल की अलग-अलग डीलरशिप में लगभग 10 गाड़ियों की डिलीवरी ग्राहकों को दी गई है। इसी प्रकार किआ मोटर्स की मंडी व कांगड़ा डीलरशिप में भी धनतेरस के अवसर पर गाड़ी लेने के लिए ग्राहकों में काफी उत्साह रहा। दोनों डीलरशिप में लगभग 25 गाड़ियों की डिलीवरी ग्राहकों को दी गई है। धनतेरस के अवसर पर देवभूमि हुंडई मंडी डीलरशिप में भी ग्राहकों को लगभग 45 गाड़ी की डिलीवरी दी गई। सोने की बढ़ती कीमतों का नहीं दिखा असरधनतेरस की अवसर पर इस बार सोने की बढ़ती हुई कीमतों का असर भी कुछ ज्यादा नहीं दिखा। लोगों ने जमकर सोना खरीदा। विवाह शादी के लिए ग्राहकों ने सोना खरीदा। इंदिरा मार्केट मंडी के रतन ज्वेलर के मालिक भगवंत सिंह ने बताया कि सोने की बढ़ती हुई कीमतें भी इसकी चमक को कम नहीं कर पाई। इस बार धनतेरस पर लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की। ग्राहकों का मानना है कि सोने में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। मंडी के इंदिरा मार्केट के छत पर दिवाली पर्व के लिए सजी दुकानों से खरीदारी करते लोग। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:36 IST
Mandi News: धनतेरस पर चमका कारोबार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में मची धूम #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar