UP: बड़े मार्बल कारोबारी का बेटा...लंदन से एमबीए, अफ्रीका से लाया था सैटेलाइट फोन; हर्षवर्धन जैन की पूरी कहानी
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। गाजियाबाद में एक कारोबारी अपनी कोठी में फर्जी दूतावास चला रहा था। आरोप खुद को काल्पनिक देशों का राजनयिक सलाहकार बताकर लोगों से विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा की टीम ने कविनगर में छापा मारकर अवैध दूतावास का पर्दाफाश किया है। टीम ने मकान संख्या केबी-35 में रहने वाले हर्षवर्धन जैन (47) को गिरफ्तार कर कविनगर पुलिस को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:15 IST
UP: बड़े मार्बल कारोबारी का बेटा...लंदन से एमबीए, अफ्रीका से लाया था सैटेलाइट फोन; हर्षवर्धन जैन की पूरी कहानी #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #HarshvardhanJain #SubahSamachar