Biz Updates: ब्रिटेन जाने वाले छात्रों की मदद करेगा ब्रिटिश एयरवेज; जायडस UK की कंफर्ट क्लिक का अधिग्रहण करेगा

ब्रिटिश एयरवेज ने 29 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई एयरपोर्ट्स से लंदन हीथ्रो जाने वाले छात्रों के लिए विशेष 'स्टूडेंट ट्रैवल असिस्टेंस' सेवा शुरू की है। यह सेवा उन छात्रों की मदद के लिए शुरू की गई है जो गर्मियों के दौरान पढ़ाई के लिए लंदन जा रहे हैं। एयरलाइन इन पांच भारतीय शहरों से हर सप्ताह 56 उड़ानें संचालित करती है। यह सेवा छात्रों को यात्रा के दौरान मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी, ताकि वे सुगमता से और सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। जायडस UK की कंफर्ट क्लिक का अधिग्रहण करेगा जायडस वेलनेस लिमिटेड(Zydus Wellness Ltd) ने 239 मिलियन पाउंड में यूके की कंपनी (Comfort Click) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह कंपनी का पहला अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण है और इससे वह विटामिन, मिनरल्स और सप्लीमेंट्स (VMS) सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। कंफर्ट क्लिक और उसकी तीन सहायक कंपनियां आयरलैंड, अमेरिका और भारत में स्थित हैं। 2025 में कंपनी का राजस्व 134 मिलियन पाउंड और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 मिलियन पाउंड रहा। जायडस का यह कदम डिजिटल हेल्थ और पर्सनलाइज्ड वेलनेस में उसकी मौजूदगी को मजबूत करेगा और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य समाधानों में नेतृत्व स्थापित करने की दिशा में सहायक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: ब्रिटेन जाने वाले छात्रों की मदद करेगा ब्रिटिश एयरवेज; जायडस UK की कंफर्ट क्लिक का अधिग्रहण करेगा #BusinessDiary #National #SubahSamachar