Biz Updates: टेस्ला एलन मस्क को करीब 88 लाख करोड़ रुपये वेतन देगी; गेम्सक्राफ्ट के पूर्व सीएफओ पर केस
अमेरिकी दिग्गज टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर यानी 88 लाख करोड़ रुपये का वेतन पैकेज प्रस्तावित किया है। यह इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट वेतन होगा। यह इस बात पर जोर देता है कि मस्क की कंपनी पर कितनी पकड़ है, क्योंकि यह कंपनी एक एआई और रोबोटिक्स पावरहाउस बनने की कोशिश कर रही है। मस्क ने कहा है कि उन्हें कंपनी में और ज्यादा हिस्सेदारी की जरूरत है। 231 करोड़ रुपये के घपले में गेम्सक्राफ्ट के पूर्व सीएफओ पर केस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज लि. ने पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीएफओ ने 231 करोड़ से अधिक की राशि की हेराफेरी की।बंगलूरू स्थित कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यह हेराफेरी पिछले वित्त वर्ष के लाभ से तुलना करने पर सामने आया है। गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज ने अस्वीकृत लेनदेन की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह राइट-ऑफ कंपनी के पूर्व सीएफओ के गबन करने से से संबंधित है। सीएफओ को मई में हटा दिया गया था अब केस दर्ज कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 06:35 IST
Biz Updates: टेस्ला एलन मस्क को करीब 88 लाख करोड़ रुपये वेतन देगी; गेम्सक्राफ्ट के पूर्व सीएफओ पर केस #BusinessDiary #National #SubahSamachar