Biz Updates: एफपीआई ने सितंबर में 7945 करोड़ निकाले; ब्याज दर घटने व त्योहारी मांग से सोने में रहेगी तेजी
वैश्विक चुनौतियों और कई देशों में तनाव के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में अब तक शेयर बाजार से 7,945 करोड़ निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में 34,990 करोड़ और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये की भारी निकासी के बाद विदेशी निवेशकों ने 2025 में अबतक कुल 1.38 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे भी निकासी जारी रहेगी। ब्याज दर घटने व त्योहारी मांग से सोने में रहेगी तेजी वैश्विक मौद्रिक नीतियों में ढील, एशिया में त्योहारी मांग और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से आगामी सप्ताह में सोने की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है। विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारी अमेरिका और भारत के बीच होने वाली आगामी व्यापार वार्ताओं, साथ ही वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बातचीत पर बारीकी से नजर बनाए रखेंगे। आवास संबंधी आंकड़े, उपभोग खर्च जैसे आंकड़े बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:36 IST
Biz Updates: एफपीआई ने सितंबर में 7945 करोड़ निकाले; ब्याज दर घटने व त्योहारी मांग से सोने में रहेगी तेजी #BusinessDiary #National #Fpis #ForeignInvestors #Gold #Mumbai #Pune #SubahSamachar