Biz Updates: कोल इंडिया का उत्पादन 3.7 फीसदी घटा; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को सेबी से IPO की मिली मंजूरी

अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 89.53 पर पहुंच गया। मुद्रा व्यापारियों ने कहा, रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते व्यापार घाटे, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी और केंद्रीय बैंक के सीमित हस्तक्षेप के कारण है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को मंजूरी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट सहित चार कंपनियों को आईपीओ लाने की सेबी ने मंजूरी दे दी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 10,000 करोड़ जुटाएगी। पावरिका लि., टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स और अन्नू प्रोजेक्ट्स को भी इश्यू लाने की मंजूरी मिल गई है। कोल इंडिया : उत्पादन 3.7 फीसदी घटा कोल इंडिया का कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 3.7 प्रतिशत घटकर 45.35 करोड़ टन रह गया। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने व आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठा रही है। पिछले माह कंपनी का उत्पादन 1.2 प्रतिशत बढ़कर 6.8 करोड़ टन हो गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 06:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: कोल इंडिया का उत्पादन 3.7 फीसदी घटा; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को सेबी से IPO की मिली मंजूरी #BusinessDiary #National #Business #BusinessUpdates #BusinessNewsInHindi #BusinessDiaryNewsInHindi #BusinessDiaryHindiNews #SubahSamachar