Biz Updates: टॉप-8 शहरों में 12% घटी मकानों की बिक्री; इंडिगो के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट
देश के शीर्ष-8 प्रमुख शहरों में कुल आवासीय बिक्री 2025 में 12 फीसदी घटकर 3,86,365 इकाई रही। हालांकि, दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों बंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई में बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख इकाई से अधिक पहुंच गई। 2024 में इन प्रमुख शहरों में कुल 4,36,992 मकान बिके थे। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी प्रॉपटाइगर के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई क्षेत्र, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और अहमदाबाद में आवासीय बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। ऑरम प्रॉपटेक के कार्यकारी निदेशक ओंकार एस ने कहा, 2025 मांग में गिरावट का नहीं, बल्कि पुनर्संयोजन का वर्ष रहा। खरीदार सक्रिय रहे, लेकिन अधिक सोच-समझकर निर्णय लिए गए। वहीं, डेवलपर ने आपूर्ति को अनुशासित ढंग से प्रबंधित किया। इसलिए, कम बिक्री के बावजूद कीमतें स्थिर बनी रहीं। उन्होंने कहा, दक्षिण भारत के तीन शहरों में बेहतर आपूर्ति एवं मजबूत मांग के दम पर प्रदर्शन बेहतर रहा। इंडिगो के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट नई दिल्ली। उड़ानों में व्यवधान और नए श्रम संहिता के लागू होने से इंडिगो को दिसंबर तिमाही में 549 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 2,449 करोड़ की तुलना में 78 फीसदी कम है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,546.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें उड़ान व्यवधानों से 577 करोड़ व नए श्रम कानूनों के लागू होने के कारण 969 करोड़ का नुकसान शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 04:15 IST
Biz Updates: टॉप-8 शहरों में 12% घटी मकानों की बिक्री; इंडिगो के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट #BusinessDiary #Business #BusinessDairy #BusinessNewsInHindi #BusinessDiaryNewsInHindi #BusinessDiaryHindiNews #बिजनेस #बिजनेसडायरी #SubahSamachar
