Biz Updates: डॉ. रेड्डीज लैब का लाभ 14 फीसदी घटा; बैंक ऑफ इंडिया को 2,705 करोड़ का लाभ
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,705 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह 7.5 फीसदी अधिक है। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को बताया, इस दौरान कुल आय 19,957 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,205 करोड़ रुपये हो गई। सकल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) 3.69 फीसदी से घटकर 2.26 फीसदी पर आ गया। डॉ. रेड्डीज लैब का लाभ 14 फीसदी घटा अमेरिकी बाजार में कम बिक्री के चलते डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज को दिसंबर तिमाही में 1,210 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 14 फीसदी कम है। कंपनी ने बताया, राजस्व बढ़कर 8,727 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही में उत्तरी अमेरिका में इसका राजस्व 12 फीसदी कम होकर 29,64 करोड़ रुपये रहा। घरेलू बाजार में बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 1,603 करोड़ रुपये हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 03:44 IST
Biz Updates: डॉ. रेड्डीज लैब का लाभ 14 फीसदी घटा; बैंक ऑफ इंडिया को 2,705 करोड़ का लाभ #BusinessDiary #Business #BusinessDiarybusinessNewsInHindi #BusinessDiaryNewsInHindi #BusinessDiaryHindiNews #SubahSamachar
