Biz Updates: FY26 में नए निवेशकों की रफ्तार घटी; सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूर को मिलेंगे 18.6 लाख रुपये
भारतीय शेयर बाजारों ने अप्रैल को छोड़कर, चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक नए निवेशक पंजीकरण में दोहरे अंकों की क्रमिक वृद्धि दर्ज की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों की वृद्धि दर सकारात्मक बनी हुई है और नए पंजीकरणों में लगातार तीन महीनों तक दोहरे अंकों में क्रमिक वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, वृद्धि की गति पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में धीमी रही है। अप्रैल से जुलाई 2025 (वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआती अवधि) के दौरान नए निवेशकों की औसत मासिक संख्या 12.4 लाख रही। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले काफी कम है, जब औसतन हर महीने 19.8 लाख नए निवेशक जुड़ रहे थे। निवेशकों की इस वृद्धि में सुस्ती की वजह वैश्विक हालातों को बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और रेप्रोकल टैरिफ जैसे कारक निवेशकों की धारणा पर दबाव डाल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:52 IST
Biz Updates: FY26 में नए निवेशकों की रफ्तार घटी; सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूर को मिलेंगे 18.6 लाख रुपये #BusinessDiary #National #SubahSamachar