Business Update: ₹8600 में स्टारलिंक का मासिक प्लान, सरकार ने बताया कब आएगा नया ITR फॉर्म; पढ़ें बिजनेस अपडेट
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि आयकर अधिनियम, 2025 पर आधारित नया आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म वित्त वर्ष 2027-28 से पहले अधिसूचित किया जाएगा। चौधरी ने लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा कि आईटीआर फॉर्म के सरलीकरण पर सीबीडीटी समिति कर विशेषज्ञों, निकायों व आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रही है। 8,600 रुपये मेंस्टारलिंक का मासिक प्लान स्टारलिंक अपनी स्थानीय वेबसाइट पर कीमत डालकर भारत में अपने व्यावसायिक लॉन्च के एक कदम और करीब पहुंच गई है। पेज पर मासिक शुल्क 8,600 रुपये दिखाया गया है।ग्राहकों को एकमुश्त खरीदारी के लिए 34,000 की कीमत वाला एक हार्डवेयर किट भी खरीदना होगा। इसमें अनलिमिटेड डाटा और 30 दिनों का ट्रायल शामिल है, ताकि नए यूजर्स को सेवा के प्रदर्शन को परखने के लिए समय मिल सके। वेबसाइट पर आवासीय पैकेज की कई विशेषताएं हैं। स्टारलिंक ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह व्यावसायिक स्तर के लिए कितना शुल्क लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:43 IST
Business Update: ₹8600 में स्टारलिंक का मासिक प्लान, सरकार ने बताया कब आएगा नया ITR फॉर्म; पढ़ें बिजनेस अपडेट #BusinessDiary #National #BusinessUpdates #NewItrForm #PankajChaudhary #MetaEu #Advertisement #India-usTrade-UsDelegation #StarlinkMonthlyPlan #IciciPrudentialIpo #Rbi #Satcom #SubahSamachar
