Biz Updates: त्योहारों में ऑनलाइन खरीदारी 115% बढ़ने का अनुमान; विदेशी निवेशकों ने बेचे 12,257 करोड़+ के शेयर

त्योहारों पर खर्च करने के लिए ई-कॉमर्स और ऑनलाइन मंच को पसंदीदा माध्यम के रूप में चुनने वाले शहरी परिवारों की संख्या बढ़ने की संभावना है। जीएसटी दरों में कमी से भी खरीदारों में सकारात्मक धारणा को बढ़ने की उम्मीद है। लोकल सर्किल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले शहरी परिवारों की संख्या इस त्योहारी सीजन के दौरान 115 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, एक बड़ा वर्ग अब भी त्योहारों में ऑफलाइन खरीदारी को पसंद करता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस त्योहारी सीजन में कुल खर्च 2.19 लाख करोड़ होने का अनुमान है। 37 फीसदी शहरी परिवार इस दौरान 20,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने की योजना बना रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने बेचे 12,257 करोड़ के शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने इस महीने के पहले हफ्ते में 12,257 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। मजबूत डॉलर, टैरिफ चिंताओं और देशों के बीच तनावों के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। अगस्त में 34,990 करोड़ और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। 2025 में अब तक 1.43 लाख करोड़ की बिकवाली हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: त्योहारों में ऑनलाइन खरीदारी 115% बढ़ने का अनुमान; विदेशी निवेशकों ने बेचे 12,257 करोड़+ के शेयर #BusinessDiary #National #SubahSamachar