Biz Updates: व्यापार युद्ध की आशंका गहराने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट; ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल

कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। ब्रेंट क्रूड अब 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जो छह महीने का निचला स्तर पर है। अमेरिका की ओर से कनाडा, चीन व मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका से तेल की कीमतों पर असर देखा जा रहा है। ब्रेंट वायदा बुधवार को 1.02 डॉलर या 1.44% गिरकर 70.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.33 डॉलर या 1.95 फीसदी गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ऐसी आशंका है कि प्रभावित देशों की ओर से अमेरिका पर लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ वैशि्वक आर्थिक वृद्धि को धीमा कर देंगे। इससे ईंधन की मांग घटेगी। इस बीच, पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस सहित उसके सहयोगियों ने 2022 के बाद पहली बार तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया। इससे कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव और बढ़ गया। ओपेक प्लस अप्रैल से प्रतिदिन 1.38 लाख बैरल की मामूली वृद्धि करेगा, जो लगभग 60 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को कम करने के लिए मासिक वृद्धि का पहला कदम है। यह वैश्विक मांग के करीब 6 फीसदी के बराबर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: व्यापार युद्ध की आशंका गहराने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट; ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल #BusinessDiary #National #SubahSamachar