Biz Updates: बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में मिल सकती है राहत; जोमैटो के इटरनल लिमिटेड नाम को सरकार ने दी मंजूरी
जीवन और स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर जीएसटी में राहत मिल सकती है। बीमा नियामक भारतीय बीमा विनियामक विकास प्रााधिकरण (इरडा) ने इस तरह की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट सौंपी है। मंत्रियों के समूह की बैठक अप्रैल में होने की संभावना है, जिसमें सिफारिशों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, मंत्री समूह के चर्चा के बाद जीएसटी परिषद मई में होने वाली बैठक में प्रस्तावों पर विचार कर सकती है। अधिकारी ने कहा, इरडा बीमा प्रीमियम भुगतान पर जीएसटी में राहत देने पर सहमत है। बीमा क्षेत्र को जीएसटी के मोर्चे पर राहत देने पर राज्यों में आम सहमति थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया क्योंकि इरडा ने कोई सिफारिश नहीं की थी। फिलहाल, बीमा प्रीमियम पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है। जोमैटो के इटरनल लिमिटेड नाम को सरकार ने दी मंजूरी खाने पीने और किराना सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलकर "इटरनल लिमिटेड" रखा है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। इससे पहले ज़ोमैटो के शेयरधारकों ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी का नाम बदलकर 'इटरनल' करने के विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस ज़ोमैटो का ब्रांड नाम और एप पहले जैसा ही रहेगा। कॉरपोरेट इकाई का नाम स्टॉक टिकर के साथ बदलकर इटरनल हो जाएगा। इटरनल में फिलहाल चार प्रमुख व्यवसाय - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 06:17 IST
Biz Updates: बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में मिल सकती है राहत; जोमैटो के इटरनल लिमिटेड नाम को सरकार ने दी मंजूरी #BusinessDiary #National #SubahSamachar