Biz Updates: वोडा आइडिया ने नहीं जमा की 6,090 करोड़ की गारंटी; खादी कारीगरों को अप्रैल से 20% अधिक मजदूरी

वोडाफोन आइडिया ने 2015 स्पेक्ट्रम नीलामी में कमी के लिए निर्धारित समय सीमा तक 6,090.7 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा नहीं की है और न ही दूरसंचार विभाग को 5,493.2 करोड़ का नकद भुगतान किया है। इस मामले में सरकार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी को 10 मार्च, 2025 तक बैंक गारंटी या नकद भुगतान जमा करना था। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, हम देखेंगे कि क्या कार्रवाई की जा सकती है। दूरसंचार विभाग ने इस मामले में अभी कोई समय नहीं बढ़ाया है। खादी कारीगरों को अप्रैल से 20 फीसदी अधिक मिलेगी मजदूरी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी 20 फीसदी बढ़ जाएगी। मौजूदा समय में, स्पिनर (कारीगरों) को चरखे पर प्रति हांक (गुच्छा) कताई के लिए 12.50 रुपये मिलते हैं। इसे एक अप्रैल से 2.50 रुपये बढ़ाकर 15 रुपये किए जाएंगे। कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 31,000 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2023-24 में 1,55,000 करोड़ रुपये हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 06:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: वोडा आइडिया ने नहीं जमा की 6,090 करोड़ की गारंटी; खादी कारीगरों को अप्रैल से 20% अधिक मजदूरी #BusinessDiary #National #SubahSamachar