Biz Updates: NPA घटने से IDBI-सेंट्रल व इंडियन ओवरसीज बैंक का बढ़ा मुनाफा; पेटीएम का घाटा कम होकर 208.5 करोड़
बुरे फंसे कर्ज (एनपीए) में कमी से आईडीबीआई, सेंट्रल और इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 33 फीसदी तक बढ़ गया है। आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को बताया, कम प्रोविजनिंग और बेहतर ब्याज आय की वजह से तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 1,908 करोड़ पहुंच गया। ब्याज आय 6,541 करोड़ से बढ़कर 7,816 करोड़ रुपये पहुंच गई। सकल एनपीए 4.69 फीसदी से घटकर 3.57 फीसदी रह गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लाभ 33 फीसदी बढ़कर 959 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय भी 9,139 करोड़ से बढ़कर 9,739 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 4.50 फीसदी से कम होकर 3.86 फीसदी रह गया। इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 874 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक का सकल बुरा फंसा कर्ज 3.90 फीसदी से घटकर 2.55 फीसदी रह गया। पेटीएम का घाटा कम होकर 208.5 करोड़ पेटीएम ब्रांड की मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये हो गया। भुगतान प्रसंस्करण शुल्क व कर्मचारी लागत पर खर्च में कमी से यह नुकसान हुआ है। जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 57.2 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 5,405 करोड़ पहुंच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 05:45 IST
Biz Updates: NPA घटने से IDBI-सेंट्रल व इंडियन ओवरसीज बैंक का बढ़ा मुनाफा; पेटीएम का घाटा कम होकर 208.5 करोड़ #BusinessDiary #National #BigNewsFromBusinessWorld #OverseasBank #IdbiBank #Paytm #Npa #SubahSamachar