Biz Updates: विनिर्माण-सेवा क्षेत्र की MSME ने दो करोड़ से ज्यादा लोगों को दिए रोजगार; पढ़ें कारोबार की खबरें

निजी कॉरपोरेट क्षेत्र का पूंजीगत खर्च चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 6.56 लाख करोड़ से लगभग 25 फीसदी घटकर 4.88 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, निजी कॉरपोरेट क्षेत्र में वास्तविक पूंजीगत खर्च 2021-22 में 3.94 लाख करोड़ रुपये, 2022-23 में 5.72 लाख करोड़ और 2023-24 में 4.22 लाख करोड़ रुपये था। रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 से 2024-25 तक चार वर्ष की अवधि में कुल पूंजीगत खर्च 66.3 फीसदी बढ़ा है। 3,064 कंपनियों में से 2,172 ने कहा कि 2025-26 के लिए उनका इरादा पूंजीगत खर्च करने का है। हालांकि, उत्तरदाता पूंजीगत खर्च योजनाओं की घोषणा करने में सतर्कता बरत रहे हैं। निजी कॉरपोरेट क्षेत्र में प्रति कंपनी औसत सकल अचल संपत्ति (जीएफए) 2021-22 में 3,151.9 करोड़ रुपये अनुमानित की गई थी। 2022-23 में यह चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,279.4 करोड़ रुपये हो गई और 2023-24 में 27.5 फीसदी बढ़कर 4,183.3 करोड़ रुपये हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 04:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: विनिर्माण-सेवा क्षेत्र की MSME ने दो करोड़ से ज्यादा लोगों को दिए रोजगार; पढ़ें कारोबार की खबरें #BusinessDiary #National #SubahSamachar