Biz Updates: देशभर में 'अच्छा किया-इंश्योरेंस लिया' अभियान का आगाज; सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर गर्डर लॉन्च
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (जीआईसी) ने सामान्य बीमा को लेकर लोगों की सोच में बदलाव करने और उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए 'अच्छा किया इंश्योरेंस लिया' नामक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मार्गदर्शन में यह अभियान शुरू किया गया है। जीआईसी ने इसके लिए लोवे लिंटास से करार किया है। अभियान के जरिये लोगों को बताया जाएगा कि सामान्य बीमा खरीदना पैसे की बर्बादी नहीं है। इसमें मेट्रो शहरों, टियर-2 कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के 25-55 वर्ष की आयु के लोगों को शामिल किया जाएगा। अभियान सरकार और इरडा के 2047 तक सभी भारतीयों तक बीमा पहुंचाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। अभियान इसलिए जरूरी है, क्योंकि घर, वाहन और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद गैर-जीवन बीमा को पूरे देश में कम अपनाया जा रहा है। डीएफसीसीआईएल ने सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर गर्डर किया लॉन्च भारत के माल ढुलाई बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के जेएनपीटी-नीलजे सेक्शन पर कलंबोली में 110.5 मीटर लंबा और लगभग 1500 टन वजनी ओपन वेब स्टील गर्डर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह रेल फ्लाईओवर (आरएफओ) डीएफसीसीआईएल की ओर से निर्मित अब तक का अपनी तरह का सबसे लंबा स्ट्रक्चर है। इस दौरान भारतीय रेलवे ट्रैक पर 32 मीटर तक विशाल गर्डर को रेडियल शिफ्ट करने जैसे जटिल इंजीनियरिंग कार्य को अंजाम दिया गया, जो उन्नत निर्माण तकनीकों और सटीक निष्पादन का परिचायक है। इस अवसर पर डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने इंजीनियरिंग टीमों और हितधारकों के असाधारण समन्वय एवं परियोजना के त्रुटिहीन निष्पादन के लिए उनकी सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 07:05 IST
Biz Updates: देशभर में 'अच्छा किया-इंश्योरेंस लिया' अभियान का आगाज; सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर गर्डर लॉन्च #BusinessDiary #National #SubahSamachar