Biz Update: एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.20% घटाया; जेम पोर्टल पर विदेशी विक्रेताओं से खरीद की जल्द मिलेगी सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी अवधि के लिए सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 16 मई से लागू हो गईं। तीन करोड़ रुपये से कम राशि की घरेलू जमा पर ब्याज दरों में कटौती सामान्य व वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए है। दो से तीन वर्ष से कम अवधि की एफडी पर अधिकतम 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। तीन से पांच साल से कम समय वाली जमा पर 6.55 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पांच से 10 साल की एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 05:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Update: एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.20% घटाया; जेम पोर्टल पर विदेशी विक्रेताओं से खरीद की जल्द मिलेगी सुविधा #BusinessDiary #National #BusinessNews #Sbi #StockMarket #GemPortal #Rbi #SubahSamachar