Biz Updates: फर्जी बैंक गारंटी मामले में अरेस्ट अमर नाथ दत्ता मामले में RPL की सफाई- कंपनी से कोई संबंध नहीं

रिलायंस पावर लिमिटेड नेप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर सफाई दी है। कंपनी ने कहा किफर्जी बैंक गारंटी मामले मेंगिरफ्तार किए गए अमर नाथ दत्ता का कंपनी से कोई संबंध नहीं है।रिलायंस पावर लिमिटेड ने शेयर बाजार को शनिवार को इस संबंध में सूचना दी। कंपनी में कहा, '7 नवंबर, 2025 को जारी ईडी की प्रेस विज्ञप्ति से पता चला है कि फर्जी बैंक गारंटी के मामले में अमर नाथ दत्ता नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रिलायंस पावर लिमिटेड यह स्पष्ट करना चाहता है कि अमर नाथ दत्ता का कंपनी से कोई संबंध नहीं है। इसका कंपनी और उसके व्यावसायिक संचालन, वित्तीय प्रदर्शन, शेयरधारकों, कर्मचारियों या किसी अन्य हितधारक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।' रिलायंस पावर ने कहा, कंपनी, उसकी सहायक कंपनी, रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड और कर्मचारियों ने ईमानदारी से काम किया है। वे जालसाजी और धोखाधड़ी की साजिश का शिकार हो गए हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मीडिया ने इस मामले में अनिल अंबानी का के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया है। वह पिछले साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय से रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड में नहीं हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गत 6 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत अमर नाथ दत्ता को गिरफ्तार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: फर्जी बैंक गारंटी मामले में अरेस्ट अमर नाथ दत्ता मामले में RPL की सफाई- कंपनी से कोई संबंध नहीं #BusinessDiary #National #SubahSamachar