Biz Updates: सेबी ने सात कंपनियों के IPO को मंजूरी दी; टाटा कंज्यूमर को 406 करोड़ रुपये का फायदा

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो और टेमासेक समर्थित ई-कॉमर्स मंच शिपरॉकेट सहित सात कंपनियों को आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। अन्य कंपनियों में राजपुताना स्टेनलेस, स्काईवेज एयर सर्विसेज, जर्मन ग्रीन स्टील एंड पावर, अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स और मनिका प्लास्टेक शामिल हैं। मंजूरी ऐसे समय में मिली, जब प्राथमिक बाजार की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। टाटा कंज्यूमर को 406 करोड़ रुपये का फायदा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को दूसरी तिमाही में 406 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.7 फीसदी अधिक है। आय 17.83 फीसदी बढ़कर 4,966 करोड़ रुपये हो गई। ब्रांडेड कारोबार 17 फीसदी बढ़कर 4,271 करोड़ रुपये हो गया। ब्रांडेड व्यवसायों में चाय, कॉफी, पानी और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद शामिल हैं। घरेलू कारोबार से राजस्व 17.6 फीसदी बढ़कर 3,122 करोड़ रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 05:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: सेबी ने सात कंपनियों के IPO को मंजूरी दी; टाटा कंज्यूमर को 406 करोड़ रुपये का फायदा #BusinessDiary #National #SubahSamachar