Biz Updates: जम्मू-कश्मीर में 17 लाख से ज्यादा बेनामी खाते, 465 करोड़ रुपये बिना दावेदार के पड़े: RBI रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में 17.20 लाख से अधिक बेनामी (अनक्लेम्ड) बैंक खाते पाए गए हैं, जिनमें कुल 465.79 करोड़ रुपये बिना किसी दावेदार के पड़े हैं। इस पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों से अपील की है कि वे इन खातों के असली हकदारों से संपर्क कर जल्द से जल्द राशि लौटाने की प्रक्रिया पूरी करें। RBI के रीजनल डायरेक्टर चंद्र शेखर आज़ाद ने बताया कि सिर्फ जम्मू जिले में ही 2,94,676 बेनामी खाते हैं, जिनमें 107.27 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को चाहिए कि वे ऐसे खाताधारकों या उनके वारिसों को सक्रिय रूप से खोजें और राशि के भुगतान में तेजी लाएं।योजना के तहत बैंकों को बेनामी खातों को सक्रिय करने या राशि वापस करने पर बैलेंस का 7.5% तक या अधिकतम 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना 1 अक्तूबर 2024 से 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। इस बीच, जम्मू-कश्मीर यूनियन टेरिटरी लेवल बैंकर्स कमेटी ने जम्मू और श्रीनगर में बड़े जागरूकता और निपटान शिविर लगाए, जिनमें लोगों को उनके बिना दावे वाले बैंक खाते, बीमा, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड से संबंधित जानकारी दी गई और तुरंत सत्यापन भी कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 03:49 IST
Biz Updates: जम्मू-कश्मीर में 17 लाख से ज्यादा बेनामी खाते, 465 करोड़ रुपये बिना दावेदार के पड़े: RBI रिपोर्ट #BusinessDiary #National #SubahSamachar
