Biz Updates: चीनी मिलों, डिस्टिलरियों को बिना प्रतिबंध इथेनॉल बनाने की अनुमति; रेलवे ने SBI के साथ किया एमओयू
सरकार ने चीनी मिलों और डिस्टिलरी को नवंबर से शुरू होने वाले 2025-26 विपणन वर्ष में बिना किसी प्रतिबंध के इथेनॉल उत्पादन की अनुमति दे दी। इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) नवंबर से अक्टूबर तक चलता है। खाद्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि चीनी मिलों और डिस्टिलरी को ईएसवाई 2025-26 के दौरान बिना किसी प्रतिबंध के गन्ने के रस/चीनी सिरप, बी-हैवी गुड़ के साथ-साथ सी-हैवी गुड़ से इथेनॉल का उत्पादन करने की अनुमति है। विभाग पेट्रोलियम मंत्रालय के परामर्श से समय-समय पर चीनी को इथेनॉल उत्पादन में बदलने की समीक्षा करेगा, ताकि घरेलू बाजार में चीनी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। वर्तमान ईएसवाई 2024-25 के दौरान सरकार ने इथेनॉल उत्पादन के लिए 40 लाख टन चीनी के उपयोग की अनुमति दी है। एसबीआई वेतन खाते वाले रेलवे कर्मियों को मिलेगा एक करोड़ रुपये का बीमा भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण बीमा कवर प्रदान करने के लिए सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रेल मंत्रालय ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा मिलेगा। इसके अतिरिक्त एसबीआई में केवल वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी अब बिना किसी प्रीमियम का भुगतान किए या किसी मेडिकल जांच के 10 लाख रुपये के प्राकृतिक मृत्यु बीमा कवरेज के लिए पात्र होंगे। लगभग सात लाख रेलवे कर्मचारियों के वेतन खाते एसबीआई के पास हैं। यह समझौता कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है। मंत्रालय ने कहा कि समझौता ज्ञापन के तहत कुछ प्रमुख बीमा कवरों में 1.60 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर और रुपे डेबिट कार्ड पर एक करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त कवर; एक करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी पूर्ण विकलांगता) कवर; और 80 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर शामिल हैं। नेस्ले ने सीईओ को बर्खास्त किया नेस्ले ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेइक्स को एक अधीनस्थ के साथ अघोषित संबंध की जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने कहा कि बर्खास्तगी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। जांच में पाया गया कि अधीनस्थ के साथ अघोषित रोमांटिक संबंध नेस्ले की आचार संहिता का उल्लंघन है। एक साल तक सीईओ रहे फ्रीक्से का स्थान फिलिप नवरातिल लेंगे। अध्यक्ष पॉल बुल्के ने कहा कि यह एक जरूरी फ़ैसला था। नेस्ले के मूल्य और प्रशासन हमारी कंपनी की मजबूत नींव हैं। फ़्रीक्स 1986 से नेस्ले के साथ जुड़े हुए थे और दुनिया भर में कई पदों पर कार्यरत थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 03:44 IST
Biz Updates: चीनी मिलों, डिस्टिलरियों को बिना प्रतिबंध इथेनॉल बनाने की अनुमति; रेलवे ने SBI के साथ किया एमओयू #BusinessDiary #National #BusinessUpdate #IndiaNews #NationalNews #BusinessNews #SubahSamachar