Biz Updates: अगले पांच साल में NALCO ₹30 हजार करोड़ निवेश करेगी; यूरोप में टेस्ला की बिक्री जुलाई में 40% घटी

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) अगले पांच वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी एक नया स्मेल्टर प्लांट और 1000 मेगावाट का कैप्टिव पावर प्लांट लगाएगी। वर्तमान में 7.5 मिलियन टन बॉक्साइट खनन क्षमता को बढ़ाकर 11 मिलियन टन किया जाएगा। एल्यूमिना उत्पादन क्षमता 2.1 मिलियन टन से बढ़ाकर 3.1 मिलियन टन की जाएगी, जिसका कमीशनिंग जून 2026 तक शुरू होगा। स्मेल्टिंग क्षमता 4.6 लाख टन से बढ़ाकर 9.6 लाख टन की जाएगी। NALCO का लक्ष्य 2030 तक महा-रत्न कंपनी बनना है। कंपनी का मुख्यालय भुवनेश्वर में स्थित है। यूरोप में टेस्ला कीबिक्री 40% घटी,मस्क के राजनीतिक बयानों काअसर टेस्ला की यूरोप में बिक्री जुलाई में 40% गिर गई, जबकि कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 39% बढ़ी। एलन मस्क के राजनीतिक बयानों ने यूरोपीय लोगों को नाराज़ किया, जिससे विरोध और बिक्री में गिरावट देखी गई। मस्क ने दक्षिणपंथी नेताओं का समर्थन किया और यूरोपीय नेताओं की आलोचना की। टेस्ला को अब भी यूरोप में अपने "फुल सेल्फ ड्राइविंग" फीचर की मंजूरी नहीं मिली है। फैक्ट्री बंद होने और मॉडल Y के रीटूलिंग के कारणभी बिक्री प्रभावित हुई। जुलाई में टेस्ला ने EU में 6,600 गाड़ियाँ बेचीं, जबकि पिछले साल 11,465 थीं। कंपनी अब सस्ती कारों से बिक्री बढ़ाने की उम्मीद कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 04:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: अगले पांच साल में NALCO ₹30 हजार करोड़ निवेश करेगी; यूरोप में टेस्ला की बिक्री जुलाई में 40% घटी #BusinessDiary #National #SubahSamachar