Biz Updates: शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये घटा; रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

अमेरिका द्वारा भारत से आयातित मेंथा ऑयल और अन्य उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाने से उद्योग गहरे संकट में है। इस फैसले से करोड़ों रुपये का नुकसान और लाखों किसानों व मजदूरों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिकी खरीदार बढ़ी कीमतें स्वीकार नहीं कर रहे, जिससे ऑर्डर रुक या रद्द हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर व मुरादाबाद के उद्योगों पर भी गंभीर असर पड़ा है। 300 करोड़ से अधिक के ऑर्डर ठप हो चुके हैं और हजारों लोगों की नौकरियां दांव पर लग गई हैं। उद्योग जगत ने सरकारी हस्तक्षेप की मांग की है। इंडियन ऑयल 5 साल में करेगी 1.66 लाख करोड़ का निवेश देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पांच वर्षों में 1.66 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी तेल शोधन और ईंधन विपणन के साथ पेट्रोकेमिकल्स, प्राकृतिक गैस और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार करेगी। कंपनी के चेयरमैन अरविंदर साहनी ने कहा, कंपनी 40,000 से अधिक ईंधन खुदरा नेटवर्क का विस्तार जारी रखेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये घटा; रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान #BusinessDiary #National #SubahSamachar