Lucknow News: रक्षामंत्री से बोले व्यापारी, शस्त्र चलाने का दिलाएं प्रशिक्षण
लखनऊ। शहर के कपड़ा व्यापारियों ने बुधवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। व्यापारियों ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, तुर्किये से कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगाने की मांग उठाई।साथ ही शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिलाने की भी मांग की। व्यापारियों का मानना है कि इससे वह अपनी और जरूरत पड़ने पर देश की भी रक्षा कर सकेंगे।उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि रक्षामंत्री को बताया कि देशभर के कपड़ा व्यापारियों ने आह्वान किया है कि दुश्मन देशों से व्यापार नहीं करेंगे। हम भारतीय कपड़ें बेचेंगे। व्यापारियों ने रक्षामंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई भी दी। साथ ही यूपी में प्रस्तावित बिजली दरों को जल्दबाजी में न बढ़ाने की मांग की। मौके पर अनिल बजाज, श्याम, पुनीत लाल चंदानी, जितेंद्र अरोड़ा, विजय मोतियानी, पप्पू ग्रोवर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:44 IST
Lucknow News: रक्षामंत्री से बोले व्यापारी, शस्त्र चलाने का दिलाएं प्रशिक्षण #LucknowNews #SubahSamachar