सावधान: अगर आप भी खरीद रहे हैं कोई पुरानी गाड़ी? तो जरूर कर लें ये एक काम, वरना पड़ सकते हैं दिक्कत में
Buying Second Hand Vehicle: लगभग हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बड़ी घर हो एक बड़ी गाड़ी हो। दरअसल, ये सपना लगभग हर कोई देखता है, लेकिन पूरा किसी-किसी का होता है क्योंकि घर और गाड़ी दोनों ही आज के समय में काफी महंगे हैं। बात अगर गाड़ी की ही करें तो एक गाड़ी खरीदने के लिए आपके पास लाखों रुपये होने चाहिए या फिर आप नई गाड़ी खरीदें। इसलिए लोग पुरानी गाड़ी भी खरीदते हैं जिसके दो फायदे हैं। पहला कि ये नई गाड़ी के मुकाबले कम पैसों में आती है और दूसरा कि अगर आपको गाड़ी चलानी नहीं आती तो आप पुरानी गाड़ी से ड्राइविंग भी खीख सकते हैं। पर इन सबके बीच एक बात जानना बेहद जरूरी है और वो ये कि जब भी आप पुरानी गाड़ी खरीदें तो कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है। चलिए जानते हैं इस बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 16, 2025, 21:50 IST
सावधान: अगर आप भी खरीद रहे हैं कोई पुरानी गाड़ी? तो जरूर कर लें ये एक काम, वरना पड़ सकते हैं दिक्कत में #Utility #National #OldVehicleFraud #CarBuyingFraud #SubahSamachar