Meerut News: सरधना के वार्ड 15 में उपचुनाव आज
2200 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोगसंवाद न्यूज एजेंसी सरधना। नगर पालिका के वार्ड 15 में बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। कुल 2200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वार्ड 15 की सीट मोहल्ला जोगियान की सभासद वसीला अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने इस रिक्त सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी। अब इस सीट पर तीन प्रत्याशी वर्तमान सभासद शहजाद सितारा की पत्नी सलमा सितारा, पूर्व सभासद तराबुद्दीन अंसारी की पत्नी सायरा व मंजू सैनी मैदान में हैं। चुनाव अधिकारी डाॅ. सुभाष मलिक ने बताया कि मतदान के लिए प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला जोगियान में मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार शाम तक पोलिंग पार्टी बूथ पर पहुंच गईं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद रहेगा। उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर व अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला व तहसील प्रशासन ने बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। बिजली, पानी, प्रकाश व्यवस्था और मतदान कर्मियों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। सरधना।प्राथमिकविद्यालयमेंस्थितपोलिंगबूथपरमौजूदपोलिंगअधिकारी।संवाद सरधना।प्राथमिकविद्यालयमेंस्थितपोलिंगबूथपरमौजूदपोलिंगअधिकारी।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:09 IST
Meerut News: सरधना के वार्ड 15 में उपचुनाव आज #By-electionInWard15OfSardhanaToday #SubahSamachar