Kotdwar News: सैनिकों के बीच रहकर विद्यार्थियों ने सीखी वीरता और देशभक्ति
लैंसडौन। भारतीय सेना के सामुदायिक जुड़ाव अभियान के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों, 26 छात्रों और 16 छात्राओं ने विशेष शैक्षिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम में शिरकत की।गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने उत्तराखंड के सीमांत ग्राम माणा में आयोजित मैनेफेस्टिवल 2025 के दौरान रणभूमि दर्शन विशेष शैक्षिक यात्रा को उल्लेखनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं में देशभक्ति, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से मैनेफेस्टिवल आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने माणा गांव के सैनिकों और स्थानीय समुदायों के बीच रहकर सीमांत जीवन की कठिनाइयों और सैनिकों की वीरता को जाना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।दल ने मालारी सेक्टर और औली में भ्रमण कर भारतीय सैनिकों की दृढ़ भावना, त्याग और समर्पण का भी अनुभव किया। युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रज्ज्वलित करने, सीमाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ गहरा संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम यादगार रहा। ब्रिगेडियर वीएस नेगी ने कहा कि रणभूमि दर्शन केवल सीमांत यात्रा नहीं, बल्कि यह आत्मबोध, गर्व और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:41 IST
Kotdwar News: सैनिकों के बीच रहकर विद्यार्थियों ने सीखी वीरता और देशभक्ति #ByLivingAmongSoldiers #StudentsLearnedBraveryAndPatriotism. #SubahSamachar
