Alwar News: अलवर में दीपावली की जगमगाहट, होप सर्कस से एसपी के बटन दबाते ही रोशनी से नहा उठा पूरा शहर
दीपावली से पहले शनिवार रात अलवर शहर रंग-बिरंगी रोशनी में नहा उठा। होप सर्कस से एक बटन दबाते ही पूरा शहर जगमगा उठा, जब पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर चौधरी और आयुक्त जितेंद्र सिंह ने दीपावली लाइटिंग व्यवस्था का शुभारंभ किया। आयोजन स्थल पर मौजूद सैकड़ों नागरिकों ने जब पूरे शहर को एक साथ रोशनी में नहाते देखा, तो उत्साह और उल्लास से पूरा माहौल भर गया। होप सर्कस से पूरे शहर में एक साथ जली लाइटें अलवर जिला व्यापार महासंघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित अलवर की पहल को बढ़ावा देना रहा। मुख्य अतिथियों ने दीपावली पर शहरवासियों को रोशनी की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान होप सर्कस पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद एसपी सुधीर चौधरी और आयुक्त जितेंद्र सिंह ने रिमोट का बटन दबाया। फिर देखते ही देखते अलवर के सभी प्रमुख बाजारों, गलियों और सड़कों पर रोशनी फैल गई। यह भी पढ़ें-जैसलमेर बस अग्निकांड:जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल एक महीने की तैयारी, दीपोत्सव जैसी सजी सड़कों की छटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि इस रोशनी व्यवस्था की तैयारियां लगभग एक माह से चल रही थीं। शहर के प्रमुख बाजारों में स्वागत द्वार, लाइटिंग डेकोरेशन और सजावट की गई है, ताकि दीपावली के अवसर पर लोग बाजारों में आकर्षित हों और त्योहारी रौनक बढ़े। जुनेजा ने कहा कि दीपावली पर जिन दुकानों या बाजारों में सबसे सुंदर सजावट और रोशनी की व्यवस्था होगी, उन्हें जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए व्यापार महासंघ द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। शहर में उमड़ा उत्सव का माहौल कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अधिकारी, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। जैसे ही बटन दबाया गया, शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और बाजारों में रंगीन लाइटें जगमगा उठीं। होप सर्कस से लेकर बड़ा बाजार, सराय मोड़, घंटाघर और आश्रम रोड तक का पूरा इलाका दीपोत्सव जैसी आभा से चमक उठा। यह भी पढ़ें-Jaipur News:एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:09 IST
Alwar News: अलवर में दीपावली की जगमगाहट, होप सर्कस से एसपी के बटन दबाते ही रोशनी से नहा उठा पूरा शहर #CityStates #Festivals #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar
