Baghpat News: नलकूपों से मीटर उखाड़कर बिजलीघर पर डाले
अमीनगर सराय। नलकूप पर मीटर लगाने के विरोध में भारतीय किसान संघ ने डौला बिजलीघर पर धरना दिया। किसानों ने नलकूपों से मीटर उखाड़कर बिजलीघर में जमा कराए। किसानों का कहना था कि विद्युत निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को उपकेंद्र से जुड़े बिलोचपुरा, फतेहपुर, गवालीखेड़ा गांव के किसानों ने बिजलीघर पर धरना दिया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए मीटर लगाने का विरोध किया। कहा कि विद्युुत निगम के कर्मचारी मनमानी कर किसानों के नलकूपों पर जबरन मीटर लगा रहे हैं। किसानों पर बिल जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि अभी तक पिछले गन्ना बकाया मूल्य भुगतान नहीं कराया जा रहा है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरने में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदीप, राकेश पूनिया, महिपाल, सुरेश, बिजेंद्र, बिल्लू, रामनिवास, मंगल, जिले सिंह, अशोक, राजेंद्र, महेंद्र, तरुण, प्रकाश चंद मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
Baghpat News: नलकूपों से मीटर उखाड़कर बिजलीघर पर डाले #ByUprootingTheMeterFromTheTubeWells #PutItOnThePowerStation #SubahSamachar