Bareilly News: छह माह बाद बदले गए इंटरसिटी एक्सप्रेस के सी-1 और डी-9 कोच
बरेली। छह माह के बाद 14315-16 बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के सी-1 और डी-9 कोच बदल दिए गए हैं। दोनों एसी चेयरकार कोच हैं। बार-बार खराबी के कारण इन कोच के स्थान पर नॉन एसी कोच लगाकर ट्रेन को चलाया जा रहा था। अब यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर कोच की तलाश में भटकना नहीं होगा।बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित संचालन होता है। यह गाड़ी सुबह 4:55 बजे बरेली से चलने के बाद 10:20 बजे दिल्ली पहुंचती है। वापसी में शाम को 4:35 बजे दिल्ली से चलने के बाद रात 9:50 बजे बरेली आती है। एसी चेयरकार इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो कोचों में तकनीकी खराबी के कारण इनके स्थान पर दूसरे कोच लगाकर ट्रेन को चलाया जा रहा था।तय नंबर का कोच न मिलने से यात्रियों को भटकना पड़ रहा था। यात्री टिकट एसी चेयरकार का ले रहे थे और उनको नॉन एसी में यात्रा करनी पड़ रही थी। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए दो एसी चेयरकार कोच मिल गए हैं। तय कोचों के साथ ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। यात्रियों को अब समस्या नहीं होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Bareilly News: छह माह बाद बदले गए इंटरसिटी एक्सप्रेस के सी-1 और डी-9 कोच #C-1AndD-9CoachesOfIntercityExpressReplacedAfterSixMonths #SubahSamachar