Panchkula News: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने 121 किसानों को बाढ़ राहत राशि बांटी

संवाद न्यूज एजेंसी लुधियाना। पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित ससराली, वलीपुर खुर्द और खुर्शीदपुर गांवों के 121 लाभार्थियों को कुल 38.15 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की।पूर्ण पारदर्शिता के लिए पूरी राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है।प्रतीकात्मक राशि प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम मुंडियां गांव में आयोजित किया गया, जहां कैबिनेट मंत्री ने सतलुज और उसकी सहायक नदियों में आई बाढ़ से नष्ट हुई फसलों को किसानों को व्यक्तिगत रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए। मंत्री ने कहा कि सीएम मान के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार लोगों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है, जो पिछली किसी भी सरकार ने कभी नहीं किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को फसल क्षति के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़, मकान क्षति के लिए 1,20,000 रुपये तक और यह सब केवल 45 दिनों के भीतर मिले। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष गिरदावरी दल हर घर तक पहुंचे और अपनी अथक मेहनत से इस विशाल कार्य को पूरा किया। उन्होंने आगे घोषणा की कि हर क्षतिग्रस्त सड़क पर जल्द ही रि-कार्पेटिंग की जाएगी।मुंडियां ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार जल्द ही प्रत्येक पंजाबी के लिए एक बीमा योजना शुरू करेगी, जिससे प्रति परिवार 10 लाख रुपये का कैशलेस इलाज सुनिश्चित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने 121 किसानों को बाढ़ राहत राशि बांटी #CabinetMinisterHardeepSinghMundianDistributedFloodReliefFundsTo121Farmers. #SubahSamachar