Chandigarh News: कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्रियों को सौंपे शहादत दिवस के निमंत्रण

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित स्मृति कार्यक्रमों का निमंत्रण सौंपा। इस दौरान उन्हें समारोह की विस्तृत जानकारी दी गई। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा और गुरमीत सिंह खुड्डियां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें न्योता दिया। सीएम रेड्डी ने पंजाब सरकार की ओर से दिए गए इस निमंत्रण के लिए आभार प्रकट किया और इस आयोजन में सम्मिलित होने के प्रति अपनी सकारात्मक भावना एवं इच्छा व्यक्त की।कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस व पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार दीपक बाली ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगामी स्मृति समारोहों में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण सौंपा। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और हरदीप सिंह मुंडियां ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए पत्र सौंपा।उधर, कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें भी स्मृति कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए न्योता दिया। ये मुलाकातें पंजाब सरकार की उस पहल का हिस्सा हैं जिसका उद्देश्य हिंद की चादर नवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी की अमर शहादत की याद में पंजाब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों में देशभर की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्रियों को सौंपे शहादत दिवस के निमंत्रण #CabinetMinistersHandedOverMartyrdomDayInvitationsToChiefMinisters #SubahSamachar