Una News: रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसीअंब(ऊना)। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब में एनसीसी रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. दर्शन कुमार मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने सभी रैंक प्राप्त कैडेट्स को बधाई दी, साथ ही एकता और अनुशासन का पालन कर जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। अंडर ऑफिसर जसविंदर सिंह, सर्जेंट प्रंशुल चौहान, कविता, पलक, कॉर्पोरल चिराग परमार, लक्ष्य ददवाल, नितिका, पूजा, लांस कॉर्पोरल वंश और अदिति ठाकुर ने अपना रैंक हासिल किया। एएनओ लेफ्टिनेंट अनिल वर्मा ने कहा कि रैंक प्राप्त करना शुरुआत है और आगे देश का सम्मान बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती का स्मरण करते हुए कैडेट्स को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी कैडेट्स को एनसीसी शपथ दिलाई गई और पूर्व कैडेट्स भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:24 IST
Una News: रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को किया सम्मानित #CadetsWhoAchievedRankWereHonored #SubahSamachar