Panipat News: ददलाना की सीएचसी में सिजेरियन डिलीवरी शुरू
पानीपत। जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित ददलाना सीएचसी पर सिजेरियन डिलीवरी शुरू कर दी है। इससे ददलाना और आसपास के इस गांवाें की गर्भवतियों को लाभ मिलेगा। साथ ही जिला नागरिक अस्पताल का काम कम होगा। यहां ऑन कॉल चिकित्सकों की टीम पहुंचेगी और डिलीवरी कराएगी। पिछले महीने खोतपुरा गांव की सीएचसी पर सिजेरियन डिलीवरी शुरू कराई। अब ददलाना में सिजेरियन डिलीवरी शुरू करने के बाद प्रसूता का इंतजार है। जिला नागरिक अस्पताल में गर्भवतियों का रेफरल एक प्रतिशत से भी कम है। पहले जिला नागरिक अस्पताल में जिले की सभी सिजेरियन डिलीवरी होती थी जिससे अस्पताल में कार्यभार ज्यादा रहता था। समालखा, खोतपुरा में सिजेरियन डिलीवरी होने से गर्भवतियों को काफी राहत मिली है। जिससे जिला नागरिक अस्पताल का कार्यभार भी कम हुआ है। अब ददलाना में सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था की है। अब मरीज का इंतजार है। मरीज आते ही उसी दिन ददलाना में सिजेरियन डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ददलाना जिला नागरिक अस्पताल से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। गर्भवतियों को डिलीवरी के लिए यहां तक की दौड़ लगानी पड़ती है। वहीं पर सुविधा मिलने से गर्भवतियों को यहां तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे आस-पास के कई गांवों को गर्भवतियों को लाभ मिलेगा। ददलाना सीएचसी में ओटी, जरूरत का सभी सामान, मशीनों की व्यवस्था की जा चुकी है। टीम द्वारा सिजेरियन डिलीवरी के लिए निरीक्षण व सैंपल भी लिए जा चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट सही आई है। अब मरीज आते ही सिजेरियन डिलीवरी शुरू हो जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:46 IST
Panipat News: ददलाना की सीएचसी में सिजेरियन डिलीवरी शुरू #CaesareanDeliveryStartedInDadlana'sCHC #SubahSamachar