Jhansi News: कैरम में अंकित और शतरंज में सुमित अव्वल

झांसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान में खो-खो, शतरंज और कैरम प्रतियोगिता आयोजित हुई। कैरम में अंकित विश्वकर्मा एवं शतरंज में सुमित अव्वल रहे। जबकि खो-खो प्रतियोगिता में प्रणय वाजपेई की टीम ने जीत हासिल की।खो-खो प्रतियोगिता में कॉलेज की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल मुकाबले में प्रणय वाजपेई की टीम विजयी रही। कैरम प्र्र्रतियोगिता में कॉलेज के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें अंकित विश्वकर्मा प्रथम एवं सुमित शिवहरे द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं शतरंज में आईटीआई के तीस छात्रों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में सुमित ने पहला व अंकित पाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार शाक्य ने की। इस मौके पर नवीन चंद्रा, सुभाष वर्मा, माजिद खान, शीबा, रजनी, अनीता मिश्रा, मनीष अमरया, सुदीप, रंजना, सीमा, संगीता, मुकुट सिंह, गौरव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: कैरम में अंकित और शतरंज में सुमित अव्वल #CairamAnkitAndShataranjSumitAwaal #SubahSamachar