Apple: एपल हारी पेटेंट की लड़ाई, अब मैसिमो को देगी 5620 करोड़ रुपए का जुर्माना

कैलिफोर्निया की एक फेडरल ज्यूरी ने फैसला सुनाया है कि एपल ने मैसिमो कंपनी के पेटेंट का उल्लंघन किया है। ये पेटेंट एपल वॉच में इस्तेमाल होने वाली ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ा था। अब एपल को करीब $634 मिलियन (लगभग 5620 करोड़ रुपए) का हर्जाना देना होगा। क्या है मामला मैसिमो का दावा था कि एपल ने उनकी लो-पावर पल्स ऑक्सीमीटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को बैटरी बचाते हुए मापती है। एपल ने कहा कि उनकी वॉच मेडिकल डिवाइस नहीं बल्कि एक कंज्यूमर गैजेट है, लेकिन ज्यूरी ने मैसिमो के पक्ष में फैसला दिया। एपल की प्रतिक्रिया एपल ने कहा कि ये मामले पुराने हो गए हैं और ये समय सीमा समाप्त हो चुकीटेक्नोलॉजी पर आधारित है। कंपनी का कहना है किवो इस फैसले को चुनौती देंगे। मैसिमो ने इसे अपनी नवाचार और बौद्धिक संपदा की जीत बताया। क्यों बड़ा है ये मामला ये फैसला एपल के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है क्योंकि उनकी वॉच में हेल्थ फीचर्स काफी अहम हैं। अगर अपील में भी ये फैसला बरकरार रहा, तो एपल को न सिर्फ भारी रकम चुकानी पड़ेगी बल्कि भविष्य के हेल्थ फीचर्स में बदलाव भी करना पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Apple: एपल हारी पेटेंट की लड़ाई, अब मैसिमो को देगी 5620 करोड़ रुपए का जुर्माना #TechDiary #National #Apple #Smartwatch #Patent #BloodOxygenFeatures #Masimo #FederalJury #California #AppleWatch #U.s.InternationalTradeCommission #SubahSamachar