युवाओं को शिक्षित करने पर ध्यान देने का आह्वान
मवाना। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की गांव मटौरा में पूर्व सैनिक अमरीश शर्मा के आवास पर बैठक हुई। अध्यक्षता रामअवतार शर्मा मीवा व संचालन रामपाल शर्मा ने किया। बैठक में जगदीश शर्मा अलीपुर मोरना ने समाज की एकजुटता व उत्थान पर पूर्ण ध्यान रखकर अपने युवाओं को शिक्षित करने पर पूर्ण ध्यान देने का आह्वान किया। अधिकतर युवा फोन का सर्वाधिक उपयोग करके मुख्य लक्ष्य से भटक रहे हैं। हमें इन सभी विषयों पर पूर्ण ध्यान रखकर चलना होगा। बैठक में घनश्याम शर्मा, अमित शर्मा, ताराचंद शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में आचार्य हरिओम शर्मा ने कहा कि हमारे समाज की हिमायूंपुर के पूर्व प्रधानाचार्य गुरु ईश्वरचंद शर्मा की पोती व पूर्व प्रधान अनिल शर्मा की बेटी प्राची शर्मा ने जेआरएफ यूजीसी में उत्तर प्रदेश में 48वीं रैंक प्राप्त कर पूरे हस्तिनापुर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:07 IST
युवाओं को शिक्षित करने पर ध्यान देने का आह्वान #CallToFocusOnEducatingTheYouth #SubahSamachar