Shamli News: मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान

शामली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर में देव गार्डन माजरा रोड से नवीन मंडी तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान डीएम ने सड़क सुरक्षा शपथ भी लोगों को दिलाई गई। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। एसपी अभिषेक झा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों व छात्र-छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। मानव श्रृंखला बनाने के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन और यातायात जागरूकता पेंटिंग प्रदर्शित की। यातायात जागरूकता के पंपलेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर एआरटीओ रोहित राजपूत, यात्रीकर अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना, डीआईओएस सरदार सिंह, सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी, यातायात प्रभारी संजय राणा, डॉ. अजय बाबू शर्मा मौजूद रहे। संचालन अनुराग शर्मा ने किया। -रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूकऊन। तहसील कार्यालय पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तहसीलदार सचिन कुमार वर्मा ने यातायात के नियमों के पालन करने हेतु छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। मानव श्रृंखला बनाकर यातायात के नियमों का पालन करने को लोगों को प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने तहसील कर्मचारियों ने रैली निकाली। रैली पुलिस चौकी से होते हुए बस स्टैंड से तहसील कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। रैली के बाद तहसीलदार ने सभी छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के बारे में बताया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरविंदर सिंह, तहसील के कर्मचारी दुष्यंत राणा सोनिया, सचिन शर्मा, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे। शामली माजरा रोड पर देव गार्डन के पास मानव श्रृंखला बना कर शपथ दिलाती डीएम जसतीत कौर शामली माजरा रोड पर देव गार्डन के पास मानव श्रृंखला बना कर शपथ दिलाती डीएम जसतीत कौर शामली माजरा रोड पर देव गार्डन के पास मानव श्रृंखला बना कर शपथ दिलाती डीएम जसतीत कौर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान #CallToFollowTrafficRulesByMakingHumanChain #SubahSamachar