Uttarkashi News: स्थानीय परंपराओं से पर्यटन को बढ़ाने को किया आह्वान

नटीण में देवडोली नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पर्यटन दिवसभटवाड़ी। विश्व पर्यटन दिवस पर नटीण गांव में पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय परंपराओं से पर्यटन को बढ़ाने को आह्वान किया गया। वहीं कहा गया कि देश-विदेश के पर्यटकों को पहाड़ की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुग्यालों को लाए गए फूलों को मंदिर के आंगन में बिछाकर देव डोलियों के नृत्य का आयोजन किया गया। साथ ही ढोल दमाऊं की थाप पर रासो-तांदी नृत्य भी किया गया। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। वहीं उन्हें यह भी जानकारी दी जाएगी कि प्रकृति और पहाड़ के लोगों का एक अनूठा संबंध रहा है। इसलिए यह पहली जिम्मेदारी हमारी है कि हम बाहर से आने वाले पर्यटकों को उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने कहा कि इस दौरान धराली आपदा में जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान नटीन सोना देवी, ग्राम प्रधान रैथल बुद्धि लाल, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अंतर रमोला, ग्राम प्रधान भटवाड़ी विवेक नौटियाल, ग्राम प्रधान द्वारी सज्जन सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन कुशवाह, कमला देवी, महेंद्र पोखरियाल, विपिन राणा, बचन सिंह रावत, किशन सिंह राणा, सुंदर सिंह भंडारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: स्थानीय परंपराओं से पर्यटन को बढ़ाने को किया आह्वान #CallToPromoteTourismThroughLocalTraditions #SubahSamachar