Meerut News: घर-घर रालोद की नीति पहुंचाने का आह्वान
मेरठ।पंचायत चुनावों की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने संगठन को धार देने की कवायद तेज कर दी है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे रालोद की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं और एसआईआर पर पूरी गंभीरता से काम करें, क्योंकि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। पूरे प्रदेश में रालोद अकेले दम पर जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी और इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा।यह निर्देश सांसद राजकुमार सांगवान ने शनिवार को रालोद के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में दिए। दावा किया कि प्रदेश में रालोद की सदस्यता लेने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। आगामी पंचायत चुनावों में रालोद का परचम लहराएगा। बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानु) के युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नरेन्द्र खजूरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह गंभीर है। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष (हस्तिनापुर क्षेत्र) योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि रालोद में सभी धर्मों और जातियों के लोगों को समान सम्मान मिलता है।जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों की सशक्त और विश्वसनीय आवाज है। बैठक का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह तोमर ने किया। राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल, विक्रांत जावला, गौरव जटौली, संजय पनवाड़ी, अक्षय चौधरी, ओमकार सिंह, नरेश मल्लापुर, नईम सागर, युवा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु, अरविंद तोमर, संगीता दोहरे, आतिर रिजवी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:02 IST
Meerut News: घर-घर रालोद की नीति पहुंचाने का आह्वान #CallToTakeRLD'sPolicyToEveryHouse #SubahSamachar
