Lakhimpur Kheri News: धर्म परिवर्तन कराने वालों को सबक सिखाने का आह्वान
- चंदनचौकी में दो दिवसीय संत सम्मेलन का हुआ आयोजन- आयोजन में अयोध्या, नैमिषधाम समेत नेपाल के छह जिलों के संत हुए शामिल लखीमपुर खीरी। चंदन चौकी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय संत सम्मेलन हुआ। इसमें धर्म परिवर्तन का मुद्दा छाया रहा। संतों ने ऐसा कराने वालों को कड़ी नसीहत दी। इसमें अयोध्या, नैमिषधाम, लखनऊ, बनारस एवं नेपाल के छह जिलों के संत शामिल हुए। मुख्य वक्ता आचार्य संजय मिश्रा ने किसी विधर्मी को अपनी जमीन पर न बसने देने का आह्वान किया। सम्मेलन में ईसाई बने लोगों को पुन: हिंदू धर्म में शामिल कर संतों गुरु दीक्षा दी गई। आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि धर्म परिवर्तित करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें। घर में तुलसी का पौधा लगाने, श्रीरामचरित मानस का पाठ करने, गोमाता को पहली रोटी देने का आह्वान किया। संतों ने घरों में हवन करने, समाज के बेटा बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गुरु गोविंद के शहीद बेटों की याद में वीर बाल दिवस मनाकर पांच छात्रों को त्रिशूल देकर सम्मानित किया। विभाग प्रचारक बैरिस्टर, सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, भारत नेपाल समन्वयक ओमप्रकाश सहित बलजीत सिंह, रवि गुप्ता, गोपी गुप्ता, संदीप मिश्र, सूर्यमणि मिश्रा, निर्भय मिश्रा, डॉ. विपुल शर्मा, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
Lakhimpur Kheri News: धर्म परिवर्तन कराने वालों को सबक सिखाने का आह्वान # #CivicAmenities #SubahSamachar