Mohali News: अपना कहकर दूसरे के घर का 33 लाख में कर दिया सौदा
नयागांव। इलाके में एक व्यक्ति से घर खरीदने के नाम पर चार लोगों ने आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने अपना बताकर दूसरे के घर का 33 लाख रुपये में सौदा कर दिया। आरोपियों की पहचान राजविंदर सिंह, चरणजीत कौर, परमिंदर कौर और बलविंदर कौर के रूप में हुई है। इस संबंध में नयागांव पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता वरिंदर कुमार ने बताया कि साल 2020 में वह प्रॉपर्टी खरीदना चाहता था। इस दौरान उसके घर के सामने रहने वाले राजविंदर सिंह ने उसे अपना घर बेचने की बात कही। यह कहकर उसने अपने घर का सौदा 33 लाख रुपये में कर दिया। इस संबंध में उसे आठ लाख रुपये बयाने के रूप में देकर 31 दिसंबर 2020 को रजिस्ट्री की तारीख तय की गई। बाद में उसे पता चला कि राजविंदर सिंह के पास इस जमीन की न तो फर्द है और न ही जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर है। इसके बाद उसने आरोपी से अपने पैसे लौटाने की मांग की लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इससे तंग आकर उसने इस संबंध में एसएसपी को छह जनवरी 2023 को शिकायत दी। उन्होंने एसपी (ग्रामीण) को शिकायत मार्क कर दी। जांच में एसपी को पता चला कि इस ठगी में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं। इसके बाद एसपी ने आरोपी के संभावित साथियों को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। इसके बाद एसएसपी ने डीए लीगल से राय लेने के बाद चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:49 IST
Mohali News: अपना कहकर दूसरे के घर का 33 लाख में कर दिया सौदा #CallingItHisOwn #TheDealOfAnother'sHouseWasDoneFor33Lakhs #SubahSamachar