Rajasthan: मरूप्रदेश की मांग को लेकर ऊंट महायात्रा शुरू, 17 दिन में 700 किमी का सफर तय कर पहुंचेगी जयपुर

राजस्थान के 13 जिलों को मिलाकर एक अलग मरुप्रदेश बनाने की उठाई जा रही है। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा ने अपनी इस मांग को लेकर श्रीगंगानगर जिले में सोमवार को जनसभा की। इसके बाद ऊंट, तांगा गाड़ियों, जीपों और अन्य वाहनों के साथ जयपुर की ओर रवाना हो गए। इस महायात्रा में 83 विधानसभाओं के सैकड़ों मरुप्रदेश समर्थकों ने हिस्सा लिया है। ये महायात्रा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पंजाबी कलाकार सोनिया मान और मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा के मार्गदर्शन में निकाली जा रही है। इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल जी का जन्म इसी मरुप्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में हुआ था। उनका जन्म जिस मकान में हुआ था वो आज भी संरक्षित है। हमने मरुप्रदेश का अन्न खाया, अन्न खाकर हरियाणा की लड़ाई लड़ी और हरियाणा प्रदेश बनाया। आज हरियाणा का देश में जो नाम है, वो इसलिए है क्योंकि वो छोटा प्रदेश है। मरुप्रदेश में सब होते हुए भी ये हरियाणा जैसी सुविधाओं से वंचित है, क्योंकि यहां के नेता आंदोलन करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चलकर मरुप्रदेश बनाने के लिए जयवीर गोदारा और उसकी टीम लगी हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि जयवीर गोदारा और उनकी टीम चौ. देवीलाल जी के पदचिन्हों पर चलकर ये छोटा प्रदेश बनाएंगे। जिस मरुप्रदेश का अन्न खाकर हमने हरियाणा के लिए संघर्ष किया उनसे में ये कहने आया हूं कि हमारी पार्टी, पूरा परिवार इस आंदोलन में अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलेगा। हरियाणा की धरती में कोई भी मिनरल्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी तरक्की कर रहा है, जबकि मरुप्रदेश खनिजों का भंडार है। पंजाबी कलाकार सोनिया मान ने कहा कि देश की सरकार से लेकर राजस्थान की सरकार मरुप्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। अडानी और अंबनी तो पाकिस्तान में व्यापार करते है और मरुप्रदेश का बॉर्डर पाकिस्तान के साथ बंद कर रखा है। गुजरात का बॉर्डर पाक के साथ व्यापार करने के लिए खोल रखा है, जहां से प्रतिबंधित हीरोइन जैसे नशे की खेप मिल मिल रही है। इस देश के लिए सबसे ज्यादा शहादतें और सैनिक मरुप्रदेश ने दिए हैं। यात्रा प्रमुख जयंतमूंड ने कहा कि राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है। इस कारण इसका समुचित विकास नहीं हो पा रहा। मरुप्रदेश को लेकर हमारा संगठन 13 वर्षों से संघर्ष कर रहा है। मरुप्रदेश निर्माण के लिए ऊंटों की महायात्रा के माध्यम से हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि हमारी जनता पानी के लिए, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। मरुप्रदेश की मांग को श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर तक की जनता का समर्थन है। उन्होंने बताया कि ये यात्रा पांच जिलों और 22 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। यात्रा 17 दिन में 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर जयपुर पहुंचेगी। यहां मरुप्रदेश की बड़ी समस्यायों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया जाएगा। इस जनसभा में किसान नेता पर्थी पाल संधू, सुरेंद्र सिंह प्रधान पंचायत समिति श्रीगंगानगर, सरपंच प्रीतमसिंह, सरपंच प्रगट सिंह, सरपंच पवनदीप सिंह, सरपंच छिंदर सिंह, सरपंच बेहन्त सिंह, सरपंच नंदराम, सरपंच अवतार सिंह, सरपंच निर्वहर सिंह, पार्षद विजेंद्र स्वामी पार्षद बंटी वाल्मीकि, हेमराज चौधरी,दीपक नायक, मखन महावर अध्यक्ष, मजदूर यूनियन, किशोरी लाल सिवान, अध्यक्ष मजदूर यूनियन, किसान नेता राकेश विश्नोई, दुर्जन सिंह जैसलमेर, केशरसिंह बाड़मेर, महिपाल महला सीकर समेत अनेकों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: मरूप्रदेश की मांग को लेकर ऊंट महायात्रा शुरू, 17 दिन में 700 किमी का सफर तय कर पहुंचेगी जयपुर #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar