परिवहन निगम की पहल: यातायात नियम तोड़े तो कैमरा काटेगा चालान, हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं बाधने पर होगी कार्रवाई

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने आमडंडा क्षेत्र में 40 लाख की लागत से एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन) सीसीटीवी कैमरा लगाया है। एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि यह कैमरा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने में मदद करेगा। इसके साथ ही वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर काटे गए चालान को भी भेजेगा। रामनगर कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। यहां से रोज सैकड़ों वाहन पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाते हैं। इनमें से कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं और और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इसे देखते हुए एआरटीओ ने रामनगर के आमडंडा क्षेत्र में एक एएनपीआर कैमरा लगाने का प्रस्ताव निदेशालय को भेजा था। इसके बाद देहरादून निदेशालय से आई टीम ने आमडंडा क्षेत्र में कैमरा लगाने के लिए सर्वे किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परिवहन निगम की पहल: यातायात नियम तोड़े तो कैमरा काटेगा चालान, हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं बाधने पर होगी कार्रवाई #CityStates #Nainital #RamnagarNews #UttarakhandNews #RamnagarLatestNews #SubahSamachar