Jhansi News: रोडवेज बसों में लगेंगे कैमरे और डिवाइस
झांसी। रोडवेज की बसों में परिचालकों के द्वारा यात्रियों से अभद्रता और बेटिकट यात्रा के कई मामले सामने आने के बाद बसों में अब कैमरा आधारित डिवाइस (सीबीपीएचसी) लगाई जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे सभी बसों में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। परिवहन निगम अब अपनी बसों में पीपुल हेड काउंटिंग डिवाइस सिस्टम लगा रहा है। कैमरा आधारित यह डिवाइस निगरानी के लिए है। बसों में बिना टिकट यात्री, यात्रियों की संख्या, बसों की गतिविधियों को इसके जरिए चेक किया जा सकेगा। इससे यात्रियों की संख्या का पता चलेगा और निगम की आय बढ़ेगी। हर प्रकार की गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। यात्रियाें के साथ ही चालक और परिचालक का व्यवहार भी परखा जा सकेगा। पहले चरण में झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत अन्य शहरों की बसों में इसे शुरू किया जाएगा। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी इस डिवाइस से खत्म करने की तैयारी है। सभी बसों के अंदर की हर गतिविधि पर निगाह रखी जा सकेगी। उधर, सेवा प्रबंधक संतोष कुमार के मुताबिक मुख्यालय के आदेश पर बसों में डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:48 IST
Jhansi News: रोडवेज बसों में लगेंगे कैमरे और डिवाइस #Roadways #SubahSamachar