Firozabad News: 15 दिन चला अभियान 117 शराब माफिया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। शराब माफिया के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 15 दिन में 1540 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने 117 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने 15 दिसंबर से अभियान चलाया गया था। 15 दिन चले अभियान के दौरान पुलिस ने 117 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1540 लीटर शराब बरामद की थी। एसएसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
Firozabad News: 15 दिन चला अभियान 117 शराब माफिया गिरफ्तार # #Crime #FirozabadNews #15DaysCampaign #LiquorMafiaArrested #SubahSamachar