बिजली आपूर्ति सुधार के लिए 15 से चलेगा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। ऊर्जा विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति सुधार के लिए 15 सितंबर से अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 14 अक्तूबर तक जारी रहेगा। मुख्य अभियंता जोन-1 मुनीश चोपड़ा ने बताया कि बिजली अधिकारी विशेष अभियान चलवाकर बिजली आपूर्ति नेटवर्क को सुधार कार्य कराकर सदृढ़ कराएंगे। इस दौरान बिजली लाइनों पर आ रही पेड़ों की कटाई-छटाई, जर्जर तार-खंभों को बदलने और उपकेंद्रों पर मरम्मत कार्य कराएं जाएंगे।मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र-प्रथम मुनीश चोपड़ा ने शनिवार को जोन प्रथम के अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ, सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं के साथ बैठक की। यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल एवं एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के अनुरक्षण माह को लेकर निर्देशों से अवगत कराया। इस दौरान कहा गया कि शहर में जहां भी जर्जर खंभे-तार है, उन्हें बदलवाएं। वितरण ट्रांसफार्मरों की टूटी जाली आदि ठीक कराएं। कमजोर जंपर बदलवाएं। फ्यूज चेक कराएं। मुख्य अभियंता ने कहा कि त्योहारों में निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी, धर्मवीर सिंह, सौरभ मंगला, महेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:35 IST
बिजली आपूर्ति सुधार के लिए 15 से चलेगा अभियान #CampaignToImproveElectricitySupplyWillRunFrom15th #SubahSamachar