Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में डेंगू से बचाव के लिए 16 से चलेगा अभियान

रुद्रप्रयाग। डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए विभागीय स्तर पर आपसी तालमेल पर जोर दिया गया। साथ ही 16 मई से जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, जल संस्थान और नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला सर्विलांस अधिकारी आईडीएसपी डाॅ. कुणाल चौधरी ने शिक्षा और बाल विकास विभाग से डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने जलसंस्थान से पेयजल लाइनों के लीकेज को ठीक करने, कहीं पर भी पानी जमा नहीं होने देने और नगर पालिका व नगर पंचायत के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कहा गया। बैठक में परिवहन विभाग से मैदान से आने वाली सब्जी से भरे वाहनों में रखे टायरों में पानी जमा न होने और डेंगू की आशंका पर विशेष ऐहतियात बरतने की बात कही। एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन ने डेंगू से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डीईओ एके चौधरी, एई सुभाष रावत, ईओ निकिता भट्ट, ईओ मनीषा भंडारी, सीडीपीओ शैली प्रजापति, परिवहन विभाग से भूपेंद्र सिंह रावत, अमित कनौजिया, मनमोहन रौतेला आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में डेंगू से बचाव के लिए 16 से चलेगा अभियान #CampaignToPreventDengueWillStartFrom16thInRudraprayag #SubahSamachar